केदारघाटी का हर प्राणी शिव के समानः गीता धामी

रुद्रप्रयाग, । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी व सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन की फाउंडर टस्ट्री गीता धामी के ऊखीमठ आगमन पर स्थानीय जनता ने उनका फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया। इस दौरान वे स्वयं सहायता की ओर से तैयार किये गये स्थानीय उत्पादों से भी रूबरू हुई। उन्हांेने तुंगनाथ घाटी के विभिन्न हिल स्टेशनों का भी भ्रमण किया और वहां के प्राकृतिक सौन्दर्य से अभिभूत हुई। देर सांय उन्होंने भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल आंेकारेश्वर मन्दिर में आयोजित सांयकालीन आरती में शामिल होकर पुण्य अर्जित किया। गीता धामी के ऊखीमठ आगमन पर मधु गंगा हेलीपैड पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने उन्हें पुष गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मधुगंगा होटल पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनता व विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने उनका फूल-मालाओं व ढोल-नगाड़ो से भव्य स्वागत किया। उनके आगमन पर आयोजित स्वागत समारोह का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर के नौनिहालों ने स्वागत गीत तथा उषा भजन मंडली ने धार्मिक भजनों से किया।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी व सेवा संकल्प धारिणी फाउण्डेशन की फाउंडर ट्रस्ट्री गीता धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे केदारपुरी का भव्य व दिव्य निर्माण जारी है तथा आने वाले समय में केदारनाथ धाम की यात्रा में और अधिक इजाफा होगा, जिससे क्षेत्र की आर्थिकी सुदृढ़ होने के साथ युवाओं को रोजगार के और अधिक अवसर प्राप्त होंगे। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इसलिए भारत देश विश्व में विशिष्ट पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि केदारघाटी का हर प्राणी शिव के समान है। इसलिए यहां के हर मनुष्य में अतिथि देवो भवः की परम्परा युगों की है तथा यहां के हर मनुष्य के व्यवहार में आत्मीयता झलकती है। उन्हांेने कहा कि पहाड़ का संघर्ष पहाड़ जैसा इसलिए फाउंडेशन ने सीमान्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने पर विचार किया है। उन्हांेने कहा कि फाउंडेशन ने स्वास्थ्य शिविर लगाने की शुभारंभ गोल्जू महाराज की तपोभूमि से किया था तथा आज मुझे बाबा केदार की भूमि में स्वास्थ्य शिविर लगाने का सौभाग्य बाबा केदार की असीम कृपा से मिला है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दर्जनों योजनाएं संचालित की जा रही है तथा केदारघाटी की स्वयं सहायता से जुड़ी महिलाओं को विशेष प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश सरकार से वार्ता की जायेगी। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि उप चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जो घोषणाएं की गयी थी, धीरे-धीरे सभी घोषणाओं के शासनादेश जारी होकर योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं तथा केदारनाथ विधानसभा में ऐतिहासिक विकास कार्य होने जा रहे हैं। उन्होंने सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने भी विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा ऊखीमठ मंडल अध्यक्ष दलवीर नेगी व संचालन जगदीश लाल ने किया। इस मौके पर निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष गुप्तकाशी विशेश्वरी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता खुशहाल नेगी, सुभाष रावत, प्रदीप राणा, विनोद देवशाली, विपिन सेमवाल, भगत कोटवाल, सुमन नेगी, दर्शनी पंवार, रमेश नौटियाल, संदीप पुष्वाण, बबीता भट्ट, योगेन्द्र नेगी, किरण शुक्ला, प्रेमलता पंत, सरोज भट्ट, हेमलता नौटियाल, विकास डिमरी, हरीश कोठारी, डॉ रोहित, नन्दन बिष्ट, निशान्त, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, उप जिलाधिकारी अनिल शुक्ला, सीओ सुबोध घिल्ड़ियाल, खंड विकास अधिकारी अनुष्का, थानाध्यक्ष मुकेश चौहान, मनोज कोठारी, बलवीर राणा, रणजीत रावत सहित सैकड़ांे भाजपा कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *