राष्ट्रपति के आगमन पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिए जोगीवाला के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील नेगी व उनकी टीम
इंडिया वार्ता/ देहरादून ! पुलिस की मुस्तैदी समय-समय पर बहुत ही आवश्यक हो जाती है I खासतौर से जब कभी वीवीआईपी का आगमन हो, या फिर खतरनाक अपराधियों की धर पकड़ का मामला हो I पुलिस कभी-कभी अक्सर लापरवाह भी हो जाती है और उसका खामियाजा भी उसे भुगतना पड़ता है, लेकिन हाल ही में देहरादून में जब महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का भव्य आगमन हुआ तो शहर के मुख्य मार्ग हरिद्वार रोड पर स्थित जोगीवाला पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक सुनील नेगी राष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बहुत ही अधिक सतर्क व मुस्तैद दिखाई दिए और उनकी सहयोगी टीम ने भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी,जिसकी सराहना क्षेत्रवासियों के साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने भी की है I
जोगीवाला पुलिस चौकी क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से न सिर्फ अपराधों पर लगाम कसी गई है, वही मुख्य मार्ग हरिद्वार रोड पर पुलिस चौकी होने पर उधर से गुजरने वाले हल्के एवं भारी वाहनों की चौबीसों घंटे दिन रात की आवाजाही के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित करने में जोगीवाला के पुलिस चौकी प्रभारी सुनील नेगी ने अपनी बहुत ही मजबूत व्यवस्था को धरातल पर उतारने का काम किया है, जिसको काफ़ी सराहा जा रहा है I वहीं, दूसरी ओर हाल ही में दून आगमन पर आईं महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा व्यवस्था में भी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील नेगी तथा उनकी सहयोगी टीम ने भी पूरी मुस्तादी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है I जोगीवाला पुलिस चौकी क्षेत्र में अपराधियों की नाक में नकेल डालने के लिए समय-समय पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील नेगी ने अपने हाथों में कमान काफी मजबूती के साथ संभाली और कई शातिर अपराधियों को करारा सबक सिखाते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचाया I यातायात व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित बनाने में उनके द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई I हरिद्वार के लिए मुख्य मार्ग होने के चलते जोगीवाला पुलिस चौकी के सामने का मुख्य मार्ग अक्सर बड़ी चुनौती वाला मार्ग जाम को देखते हुए बन जाता है, लेकिन चौकी प्रभारी सुनील नेगी ने इस मार्ग पर जाम लगने की नौबत आने नहीं दी और पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है I उन्होंने मुख्य मार्ग की इसी यातायात व्यवस्था को दिन-रात सुचारू बनाए रखा I यही कारण है कि पुलिस के आला अधिकारी भी उनके कार्यों की सराहना कर चुके हैं I इसके अलावा दून के अन्य पुलिस चौकी क्षेत्र आराघर एवं फवारा पुलिस चौकी के प्रभारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में न सिर्फ अपराधों पर शिकंजा कसा है, बल्कि यातायात व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित एवं सुचारु बनाने में अपनी जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वहन किया है I महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर इन तीनों ही पुलिस चौकी प्रभारियों ने जिस तरह से अपनी मुस्तैदी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिखाई है, वह निश्चित रूप से सराहनीय है I
रेलगाड़ी से हाथ कटने वाले व्यक्ति की भी मदद कर चुके हैं चौकी प्रभारी सुनील नेगी
- देहरादून I कुछ दिन पहले मोहकमपुर रेलवे लाइन पर देर रात्रि रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति द्वारा अपना एक हाथ गंवा दिया गया था I इस घटना को भी सूचना मिलने पर जोगीवाला पुलिस चौकी प्रभारी सुनील नेगी ने काफी गंभीरता से लिया था और चीता फोर्स के जवानों को मौके पर भेज कर घायल व्यक्ति को एंबुलेंस द्वारा दून चिकित्सालय उपचार हेतु भिजवाया गया था I इस गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की जान बचाने में भी चौकी प्रभारी व उनके सहयोगी चीता पुलिस के जवानों ने पुलिस ही नहीं, बल्कि मानवता का भी फर्ज निभाया I


