निकाय चुनावों की सरगर्मी
देहरादून। उत्तराखण्ड में 100 वार्ड वाले देहरादून नगर निगम में 35 वार्डों में घमासान के आसार बन रहे हैं। इसकी वजह यह कि इन वार्डों में पांच व इससे अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं। यहां भाजपा-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल, अन्य दल व निर्दलीय प्रत्याशी ताल ठोंक कर खड़े हैं। लिहाजा, जीत के लिए प्रत्याशियों को पांच व इससे अधिक मोर्चों पर रणनीति तैयार करनी होगी। क्योंकि महज कुछ हजार की वोटर संख्या वाले वार्ड में पार्टी के कैडर वोट के अलावा प्रत्याशी की व्यक्तिगत छवि भी मायने रखती है। व्यक्तिगत छवि भले ही जीत की राह प्रशस्त न भी करे, मगर मुख्य दलों की गणित इससे जरूर बिगड़ती दिख रही है।
खास बात यह कि भाजपा-कांग्रेस ने अपने बागी प्रत्याशियों समेत अन्य करीबी प्रत्याशियों को रण से बाहर करने के तमाम जतन भी किए, मगर सिर्फ 12 वार्डों में ही कुछ हद तक उन्हें कामयाबी मिल पाई और 24 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिये। यह बात और है कि इसके बाद भी इन वार्डों में अभी भी कम से कम पांच प्रत्याशी मैदान में हैं।