योजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना सुनिश्चित करेंः केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट
रूद्रपुर, । सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं को समबद्धता एवं पारदर्शिता से क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश केन्द्रीय रक्षा, पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में केन्द्र पोषित योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा की बैठक लेते हुए दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक जनता को समय से लाभ मिले, इसके लिए योजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। उन्होंने रोड निर्माण एजेंसियों की समीक्षा के दौरान यात्राओं को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित क्षेत्रों के अभियंताओं तथा परियोजना निदेशकों को दिये। उन्होंने खटीमा बाईपास निर्माण कार्य में तेजी लाकर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को काशीपुर में आरओबी निर्माण कार्य को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गदरपुर बाईपास एक सप्ताह के भीतर तैयार करें। उन्होने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों को गढ्ढामुक्त करना सुनिश्चित करें।