सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने पर रहा जोर
देहरादून, ।भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकारों की उपलब्धियों को तेजी से जनता के बीच ले जाने पर जोर दिया गया। साथ ही कहा गया कि पार्टी को यह चुनाव अपने मुद्दों पर लड़ना है, कांग्रेस के किसी दुष्चक्र में नहीं फंसना है। बैठक में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत हुए कार्यों की समीक्षा के साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी रखी गई। प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारत का विश्व में गौरव बढ़ा है। सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री ने जिस दृढ़ता का परिचय दिया और सबका साथ-सबका विकास के साथ ही भ्रष्टाचार समाप्त करने को जो कदम उठाए, उससे जनता अभिभूत है। इसी तरह प्रदेश सरकार की जनहित की योजनाओं से भी प्रदेश में भाजपा के पक्ष में अनुकूल वातावरण है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर पार्टी फिर से विजय हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि हमें भाजपा के पक्ष में वोट प्रतिशत को और बढ़ाना है। राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश ने कहा कि उत्तराखंड का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया और अब प्रधानमंत्री मोदी ने इसे संवारा। उन्होंने कहा कि हमें यह चुनाव अपने मुद्दों पर लड़ना है और कांग्रेस के किसी दुष्चक्र में नहीं फंसना है। प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने चुनाव के मद्देनजर अब तक हुए कार्यों और आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा रखी। चुनाव अभियान पर संतोष व्यक्त किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत अन्य राष्ट्रीय नेताओं के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड के लोकसभा चुनाव प्रभारी थावरचंद्र गहलौत की मौजूदगी में हुई बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल ने की। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी व पूरन चंद्र शर्मा, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व सुबोध उनियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला व विनय रूहेला, प्रांतीय महामंत्री खजानदास, पूर्व सासद बलराज पासी, विधायक श्री हरवंश कपूर, एडमिरल (सेनि) ओपीएस राणा आदि मौजूद रहे।