भेल मार्ग पर हाथियों का उत्पात, वाहन पलटकर राहगीरों को दौड़ाया
हरिद्वार : भेल मध्य मार्ग पर रविवार रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। टस्कर हाथी ने एक कार व ऑटो पलट दिया, जबकि अचानक हाथी सामने आने पर एक कार डिवाइडर से टकरा गई। हाथियों के सड़क किनारे झाड़ियों में डटे रहने से करीब एक घंटे तक मार्ग बाधित रहा। तमाशबीनों का जमावड़ा लगने और मोबाइल से फोटो खींचने पर टस्कर हाथी चिंगाड़ मारते हुए कई बार राहगीरों के पीछे दौड़ा। जिससे भगदड़ मची रही।
भेल क्षेत्र जंगल से सटा होने के कारण हाथी, तेंदुए जैसे वन्यजीव अक्सर आबादी में घुस आते हैं। हाथियों का एक झुंड लगभग एक महीने से भेल क्षेत्र में हादसों की दस्तक दे रहा है। लेकिन वन विभाग हाथियों की चहलकदमी नहीं रोक पा रहा है। रविवार रात करीब नौ बजे हाथियों का झुंड फाउंड्री गेट के पास सड़क पर आ धमका और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। झुंड में शामिल टस्कर हाथी ने एक कार व एक ऑटो को पलट दिया।
राहगीरों ने भाग कर जान बचाई। जबकि हाथी को अचानक सामने देख एक कार ड्राइवर दहशत में नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकरा गई। हाथियों का झुंड सड़क किनारे झाड़ियों में जमा होने से राहगीरों की सांसे थमी रही। फिर भी कुछ राहगीर खतरा मोल लेकर एक किनारे से आना जाना करते रहे, लेकिन सूचना देने के काफी देर बाद भी वन विभाग की टीम या पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।
कई बार ऐसा भी हुआ जब मोबाइल से फोटो खींचने पर टस्कर हाथी चिंगाड़ लगाता हुआ राहगीरों की तरफ दौड़ पड़ा। कुछ स्थानीय लोग टॉर्च की रोशनी से हाथियों को जंगल में भगाने की जद्दोजहद में लगे हुए थे।