चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सके,प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली
खटीमा, । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त बचा है। लिहाजा, पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर कमर कस ली है। इसी कड़ी में खटीमा में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिलाधिकारी युगल किशोर पंत और एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने किया। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन अपनी तैयारियां मुकम्मल करने में जुटा है। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत का कहना है कि जिले में शांतिपूर्ण निष्पक्ष विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिससे चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सके।