हरियाणा में थम गया चुनाव प्रचार

राजेश डंडरियाल: ब्यूरो प्रमुख इंडियावार्ता – दिल्ली एनसीआर
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार के लिए बृहस्पतिवार को शाम 6:00 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो गया।अब प्रत्याशी या राजनीतिक दल, जनसभा, रोड शो, रैली , लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं कर सकते।चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी ने रोड शो किया।प्रत्याशियों के समर्थक ढोल – नगाड़े और फूलो की वर्षा करते दिखे।प्रत्याशी अब घर -घर जा कर जनता से अपने लिए वोट मांग रहे है।अधिकतर विधानसभाओं में कांटे की टक्कर है।सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक पूरे दम – खम के साथ अपने प्रत्याशियों के लिए रैली और प्रचार करते नजर आए। अब सबकी निगाहें पांच तारीख को होने वाले मतदान और उसके नतीजों पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *