छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार अभियान थम गया
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए जारी चुनाव प्रचार अभियान शनिवार शाम 5 बजे से थम गया है। पहले चरण में 12 नवंबर को प्रदेश की 18 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। आज प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज और स्टार प्रचारकों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जहां बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी कर सीएम रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव में रैली की वहीं राहुल गांधी ने उत्तर बस्तर और दक्षिण बस्तर में आमसभा ली और कांग्रेस का विजन जनता के सामने रखा।
संवेदनशील नक्सल क्षेत्रों में 8 घंटे ही मतदान
निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय भी जारी किया गया है। धुर नक्सल और संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे निर्धारित किया गया है। राजनांदगांव जिले के मोहला-मानपुर विधानसभा, उत्तर बस्तर के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, कोंडागांव जिला के केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा जिला के कोंटा में 8 घंटे ही मतदान होंगे। इन क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं को समय का ध्यान रखना होगा। यहां सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक ही लोग वोट डाल पाएंगे. बाकी जगहों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।