कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव निरन्तर जारी ,पार्टी आयोजन की अनुमति नही होगी : डीएम
देहरादून। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव निरन्तर जारी है, जिसके प्रसार को रोकने हेतु सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए 25 दिसम्बर को क्रिसमस तथा 31 दिसम्बर 2020 व 01 जनवरी 2021 को नव-वर्ष के अवसर पर जनपद क्षेत्रानतर्गत होटलों, बार, रेस्टोरेंट व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक कार्यक्रम एवं पार्टी आयोजन की अनुमति नही होगी। आदेशों के उल्लंघन की दशा में आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आदेशों का अनुपालन करवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 237 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 25949 हो गयी है, जिनमें कुल 23219 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1524 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 3608 सैम्पल भेजे गये।आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सैम्पल कलैक्शन केन्द्रों पर कुल 458 सैम्पल लिए गए, जिनमें कुल्हाल चैक पोस्ट पर 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई। इनमें आशारोड़ी चैक पोस्ट 117 एन्टीजन, जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट 203 एन्टीजन टेस्ट, रेलेवे स्टेशन पर 100 एन्टीजन, आइएसबीटी पर 06 एंटीजन तथा कुल्हाल चैक पोस्ट पर 32 एन्टीजन सैम्पल लिए गए।