शिक्षा निदेशालय में शिक्षा मित्र आमरण अनशन पर बैठे
देहरादून । सरकार की ओर से पूर्व में मिले आश्वासन पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज चल रहे शिक्षा मित्र शिक्षा निदेशालय में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मांग पूरी होने के बाद आंदोलन को खत्म किया जाएगा।सोमवार को शिक्षा निदेशालय के बाहर शिक्षामित्र क्रांतिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण सिंह राणा आमरण अनशन पर बैठे। शिक्षामित्रों ने कहा कि पूर्व में डीएलएड प्रशिक्षितों की भांति वर्तमान ९०० शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति देने की मांग की जा रही है। इसके लिए सचिवालय कूच और १५ दिनों तक आमरण अनशन किया गया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण सिंह राणा ने कहा कि २९ जून को शिक्षा महानिदेशक के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया। एक माह बाद भी इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते शिक्षा मित्रों को फिर से आमरण अनशन के लिए बाध्य होना पड रहा है। कहा कि जब तक नियुक्ति पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होगी आंदोलन को जारी रखा जाएगा। इस दौरान मातवर सिंह राणा, प्रदीप उनियाल, चित्रा राणा, शकुंतला राठौर, अरुणा वर्मा, संध्या शर्मा, नत्थी सिंह अग्रवाल, मोहन सिंह, सीमा कोठियाल आदि मौजूद रहे।