इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल ने आयोजित किया देहरादून यूथ समिट
देहरादून,। इकोल द्वारा आयोजित दो दिवसीय देहरादून यूथ समिट में देहरादून के विभिन्न स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के 200 छात्रों ने भाग लिया। इस समिट के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और उन्हें भविष्य में समाज में सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। इस समिट में भाग लेने वाले छात्र जो कि विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, पृष्टभूमि से आए थे ने इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न विषयो जैसे महिलाओं के खिलाफ अपराध, देश में अलग अलग प्रकार के सामाजिक और आर्थिक मुद्दे, भारत में जम्मू कश्मीर के राजनीतिकरण का मुद्दा और भविष्य में देश कि सुरक्षा और सम्प्रभुता कैसे बनायीं जाय और भारत के प्रजातन्त्र में युवाओं का योगदान कैसे बढ़ाया जाय पर चर्चा हुई और उन्होंने इन विषयो पर अपने विचार रखे। तरुणजोत जुनेजा, डायरेक्टर, इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल ने इस अवसर पर बताया कि इस दो दिवसीय समिट में छात्रों द्वारा सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार और उनको अपने जीवन में कार्यान्वित करने के तरीको के बारे में बताया जिससे कि ये युवा शक्ति अपने देश को आगे बड़ा पाए इकोल द्वारा ये समिट इसीलिए आयोजित करवाया गया था। मुझे बहुत प्रसन्नता है कि छात्रों ने इस कार्यक्रम में बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया और सफल बनाया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि प्रेमचन्द्र अग्रवाल उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर कार्टूनिस्ट रिपोर्टर और प्रतिनिधि के पुरस्कार दिए गए इस अवसर पर प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर गौरी शंकर अन्य गणमान्य व्यक्ति और स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।