इकोल की छात्राओं ने नो प्लास्टिक अभियान चलाया
देहरादून, । पृथ्वी को प्लास्टिक से प्रदूषित होने से बचाने के लिए इसे अधिक पर्यावरण के अनुकूल बनाने के संदेश को व्यक्त करने के लिए इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, देहरादून की छात्राओं ने पुराने अखबारों का उपयोग करते पेपर बैग बनाए और होरवाला गांव के स्थानीय विक्रेताओं, दुकानदारों को वितरित किए। इसके साथ ही सभी लोगो को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का सन्देश दिया और ज्यादा से ज्यादा पेपर बैग उपयोग करने का आग्रह किया । ने लोगो को बताया की किस तरह प्लास्टिक हमारे पर्यावरण को को नुकसान कर रहा है ।इकोल ग्लोबेल टरनेशनल गर्ल्स स्कूल देहरादून के निदेशक श्री तरुणजोत सिंह जुनेजा ने बताया कि मैं अपने स्कूल की छात्राओं का पर्यावरण की बेहतरी के बारे में सोचना और पृथ्वी को बचाने का संदेश फैलाना और लोगो को जागरूक करने के प्रयासों से बेहद खुश हूँ। स्थानीय समुदायों के लिए यह जागरूकता अभियान हमारी सामुदायिक सेवा का एक हिस्सा थी। इकोलियर को सिखाया जाता है कि वे जहाँ कहीं भी हों उन्हें समाज में अपना योगदान देने में पीछे नहीं रहना चाहिए ।