दिल्ली में ऑड-ईवन योजना के दौरान सर्ज किराया नहीं वसूलेगी ओला
नई दिल्ली: टैक्सी कंपनी ओला ने दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों को अपना समर्थन दिया है. एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला ने शुक्रवार को कहा कि वह राजधानी दिल्ली में अगले सप्ताह सम-विषम (ऑड-ईवन) योजना लागू होने के दौरान डायनामिक या सर्ज किराया नहीं वसूलेगी.
कंपनी ने बयान में कहा कि वह सम-विषम योजना का समर्थन करती है. राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का मौजूदा स्तर चिंताजनक है और इस दिशा में तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. ओला ने बयान में कहा, हम सम विषम पहल का स्वागत करते हैं. राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का मौजूदा स्तर तथा धुंध काफी चिंताजनक है. यह जरूरी हो जाता है कि हम इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार का सहयोग करें.
ओला कंपनी ने कहा कि वह ओला शेयर पर किरायों में कटौती कर रही है. अब इस राइड पर शुरुआती कीमत 35 रुपये होगी.