डबल इंजन की सरकार के चलते प्रदेश में विकास की गति तेज हुईः बंशीधर भगत

देहरादून, । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार की वजह से विकास कार्यों में तेजी आई है। सरकार जनहित में काम कर रही है। आज प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। जनहित में फैसले लिए जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार लगातार हर क्षेत्र में  कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में चार धाम सड़क परियोजना केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, और गंगोत्री की सड़क कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 889 किलोमीटर सड़क का काम अंतिम चरण में है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में तेजी से कार्य हो रहे हैं। प्रदेश में 250 जनसंख्या वाले 756 गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है। वही केंद्रीय सड़क अस्थापना निधि से 1057.54 करोड़ की स्वीकृति पिछले चार सालों में भारत सरकार से मिली। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ में बीआरओ द्वारा निर्मित 8 पुलों का निर्माण किया जा रहा है। इससे कैलाश मानसरोवर यात्रा आने श्रद्धालुओं और स्थानिय लोगों को सुविधा मिलेगी। वहीं सेतु भारतम योजना काशीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण प्रगति पर है। दिल्ली देहरादून एलिवेटेड रोड़ बनने से दिल्ली से देहरादून दो घंटे में आ जा सकेंगे। 125 किमी ऋषिकेश कर्णप्रयाग परियोजना के लिए 16216 करोड रुपये‌ की स्वीकृति के बाद आज इस परियोजना में तेजी से काम चल रहा है।  एयर एक्टिविटी की बात करें तो जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाया जा रहा है। इसके साथ ही उधम सिंह नगर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है। उत्तराखंड पहला राज्य है जहां हेली सर्विस शुरू की गई है। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल जल संयोजन शुल्क 2300से घटाकर एक रुपया कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्र में सात लाख लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि नमामि गंगे कार्यक्रम से प्रदेश में 31 नये सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है। गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए 128 नालों को टैप किया जा चुका है। इसके अलावा प्रदेश में केंद्र सरकार की मदद से जमरानी बांध परियोजना ,सौंग बांध परियोजना पर काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं में पहले के अपेक्षा काफी सुधार हुआ है केंद्र सरकार की मदद से 50 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश में स्थापित किए गए हैं कोविड वैक्सीनेशन के तहत केंद्र सरकार की मदद से शतप्रतिशत पहली डोज लगाई जा चुकी है।पीएम किसान निधि सेअब तक 9लाख से अधिक किसानों के खाते में 1388 करोड़ रुपए ट्रांसफर की गए हैं। आपदा प्रबंधन, शहरी विकास, कौशल विकास पर्यटन क्षेत्र से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार ने‌ बेहतर तालमेल के साथ काम कर रही है। उन्होंने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि इतनी योजनाएं धरातल पर काम कर रही है लेकिन विपक्ष को यह दिखाई नहीं दे रहा है। उसे मात्र राजनीति करनी है। वह विकास कार्य में भी रोड़ा डालने की कोशिश कर रही है। देश के प्रधानमंत्री जब यहां विकास का पिटारा लेकर आते हैं और प्रदेश को बड़ी सौगात देते हैं। उस पर भी विपक्ष को आपत्ति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *