बकाया भवन कर हुआ माफ, मोर्चा को मिली सफलताः नेगी
विकासनगर,। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बताया कि नगर पालिका परिषद, विकास नगर के वित्तीय वर्ष 2005-06 से 2015-16 तक कालातीत भवन कर में (2.5 प्रतिशत अतिरिक्त) छूट प्रदान किए जाने को लेकर मोर्चा द्वारा लगभग 3 वर्ष कड़ा संघर्ष किया गया, जिसके उपरांत शासन ने 30 मार्च 2022 को निदेशक, शहरी विकास को कार्रवाई के निर्देश दिए एवं उक्त के क्रम में निदेशक ने 7 अप्रैल 2022 को अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, विकासनगर को प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिएद्य. उक्त मामले में मोर्चा को सफलता हाथ लगी, लेकिन विभागीय लापरवाही की वजह से काफी विलंब हुआ। नेगी ने कहा कि विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि आदेश निर्गत होने के उपरांत इन एक-डेढ़ वर्षो में नगरपालिका लगभग 80 फीसदी भवन स्वामियों से अतिरिक्त भवन कर वसूल चुका है। उक्त वसूली के मामले में मोर्चा भवन स्वामियों से ली गई अतिरिक्त धनराशि वापस कराने हेतु फिर से प्रयास करेगा।