संभलकर चलाएं गाड़ी, 04 दिन परेशान करेगा कोहरा
देहरादून। उत्तराखंड मैदानी इलाकों में 21 दिसंबर तक घना कोहरा छाएगा। मौसम विभाग ने ऐसा पूर्वानुमान जारी कर जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन को अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को प्रदेशभर में धूप तो खिली लेकिन ठंडी हवाओं ने लोगों को खूब परेशान किया। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 20 दिसंबर तक पहाड़ी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। उन्होंेने कहा कि इसके बाद 2500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 21 दिसंबर तक मैदानी इलाकों में कोहरा पड़ेगा।
राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार शाम को ही कोहरा पड़ने लगा। जो रातभर जारी रहा। मंगलवार को सुबह से शहर में अच्छी धूप खिली थी, लेकिन ठंडी हवाएं चलने से मौसम सर्द रहा। शाम चार बजे से ही बाहरी इलाकों में कोहरा छाने लगा। इससे तमाम दिक्कतें हुईं। शहर के बंजारावाला, आईएसबीटी, माजरा, पटेलनगर, रायपुर, हरिद्वार रॉड, प्रेमनगर, जीएमएस रोड आदि इलाकों में कोहरे का प्रकोप दिखाई दिया।