तीन सप्ताह से क्षेत्र में बनी है पेयजल समस्या, लोग परेशान
देहरादून, । चकराता तहसील के अंतर्गत ग्राम माग्टी पोखरी के ग्रामीण पिछले तीन सप्ताह से पेयजल के लिए परेशान हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी जल निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। परेशान ग्रामीणों ने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्राम माग्टी पोखरी को करोड़ों की लागत से बनी सिजला पुरोड़ी तोक समूह पेयजल योजना से पेयजल की आपूर्ति होती है। लेकिन पिछले तीन सप्ताह से पाइपलाइन के टूट जाने से लाइन में पानी नहीं आ रहा है, जिससे क्षेत्र की 500 से अधिक की आबादी को एकमात्र हैंडपंप के सहारे पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। साथ ही कई लोग गांव से 15 किलोमीटर दूर स्थित स्रोत से वाहनों में पानी ढो रहे हैं, जिसकी उन्हें कीमत भी चुकानी पड़ रही है। स्थानीय ग्रामीण सज्जू आर्य, गंभीर चौहान, रणवीर सिंह, विजेंद्र सिंह, प्रीतम, रघुवीर सिंह, खजान दास आदि का कहना है कि वह पाइपलाइन ठीक कराने को लेकर जल निगम के अवर अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता तक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लापरवाही का आलम यह है कि पिछले तीन सप्ताह से निगम का कोई भी कर्मचारी क्षतिग्रस्त पाइपलाइन का निरीक्षण करने तक नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों ने जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उधर, जल निगम के अधिशासी अभियंता सोहित बर्नवाल ने बताया कि होली अवकाश होने के कारण कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच सके। जल्द ही क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।