डॉ त्रिलोक क्वॉरेन्टीन प्रभारी के दायित्व  निभाने के बाद ग्रामीणों को बाट रहे हैं मास्क

देहरादून । पहाड़ो की नैसर्गिक सुंदरता बनाने व फलदार पौधों का रोपण कर इन्हें आर्थिक, आमदनी व रोजगार के स्रोत बनाने के साथही वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जहां ग्रामीणों को जागरूक व प्रेरित कर रहे हैं वही सुरक्षा की दृष्टि से दूरस्थ गांव के लोगो को मास्क वितरण भी कर रहे हैं जबकि उनकी ड्यूटी क्वॉरेन्टीन प्रभारी के रूप में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मठियाणगांव, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा व आंगनवाड़ी केंद्र मरोड़ा में लगी हैं उसके बात भी उनके द्वारा मास्क वितरण कर लोगो की सेवा की जा रही है यही नही मास्क के साथ एक पौधा भी उपहार में भेंट कर रहे हैं। वो शख्स हैं पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी।टिहरी के चम्बा ब्लॉक का दूरस्थ क्षेत्र का अंतिम गांव बनाली में पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व नरेंद्र सिंह बिष्ट ने युवाओं, बुजुर्गों व बालिकाओं को मास्क का वितरण के साथ एक पौधा भी भेंट किया।वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी का कहना है प्रकृति में निहित प्राकृतिक वनस्पति के साथ वर्तमान में कोविन19 महामारी से आम जनमानस की सुरक्षा होनी जरूरी हैं विषम भौगोलिक दशाओं से घिरा उत्तराखंड के ग्रामीण लोगो का कोरोना महामारी से बचाव व सावधानियों की जानकारी होनी आवश्यक हैं जिसके लिए मेरे द्वारा लगातार गांव के लोगो को जागरूक व प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा हैं और कोरोना बीमारी से बचाव के जानकारी के साथ मास्क वितरण व पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए पौधा उपहार व पौधारोपण भी किया जा रहा हैं कहा ग्रामसभा मरोड़ा, लामकाण्डे में भी हमारे द्वारा मास्क का वितरण किया गया हैं।नतेंद्र सिंह बिष्ट ने जन जन से सावधानी बरत कर कोरोना से बचने की अपील की। पूर्व वन सरपंच बिजेंद्र मानवाल ने गांव के लोगो को पेड़ पौधों को बचाने के साथ अपनी जान की सुरक्षा करने की बात कही। जगमोहन सिंह मानवाल ने डॉ सोनी व नरेंद्र बिष्ट का आभार जताते कहा इनके त्याग व समर्पण की भावना को हम सलाम करते हैं मौसम खराब होने के बात भी डॉ सोनी हमारे गांव पहुचे जहाँ उन्होंने कोरोना से बचाव, मास्क व पौधे बाटे हैं उन्होंने पहाही होने की सच्ची भूमिका निभाई हैं। इस जन जागरूकता अभियान में चरण सिंह मानवाल, जगमोहन मानवाल, गोपाल सिंह मनवाल, बीरसिह मानवाल, धीरेंद्र मनवाल, नरेंद्र बिष्ट, दिनेश खत्री, गजेंद्र सिंह, चंदन सिंह मनवाल, रतन हटवाल, चंदन हटवाल, दयाल सिंह, बिजेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, पूजा, अंकिता, मनीषा आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *