दर्जनों युवा शक्ति व मातृशक्तियों ने थामा कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन
उत्तराखंड में होने वाले आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए संभावित दावेदारों व राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी विधानसभाओं के भ्रमण की गति तेज कर दी है। इस दौरान वोटरों का भी दल बदल तथा घर वापसी का कार्यक्रम क्षेत्र में सुर्खियां बनी है। हाल ही में उत्तराखंड में सत्तासीन भाजपा द्वारा बूथ सत्यापन व नई कमेटी गठन का कार्यक्रम प्रत्येक विधानसभा के हर बूथ में किया गया जिसके तहत विधानसभा जागेश्वर लमगड़ा मण्डल में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष क्षेत्र में संभावित प्रत्याशी रुप में चर्चित मोहन सिंह मेहरा, प्रदेश के युवा मोर्चा प्रभारी गौरव पाण्डे, रमेश बहुगुणा,दीपक पाण्डेय,भाष पाण्डे पूरन विष्ट ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह बिष्ट सहित तमाम व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की। तथा प्रत्येक कार्यकर्ता को अपना बूथ मजबूत करने के गुर सिखाए गए।इस दौरान सभी संभावित चर्चित नेताओं ने भाजपा को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा में टिकट शीर्ष नेतृत्व के दिशा-निर्देशन में दिया जाता है टिकट चाहे किसी को मिले वह भाजपा कार्यकर्ता को ही मिलेगा हमें व्यक्ति विशेष को छोड़कर भाजपा के लिए काम करना है जिससे हम आसानी से जागेश्वर विधानसभा सीट में जीत हासिल कर सकते हैं इस दौरान मेहरा द्वारा केन्द्र वह राज्य सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की ओर जनता का ध्यान आकर्षित किया। इस कार्यक्रम में लमगड़ा मण्डल के गौलीमहर बरगला बूथ पर दर्जनों मातृशक्तियों एवं युवाशक्तियो द्वारा कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा, युवा मोर्चा प्रभारी गौरव पाण्डे, धौलादेवी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नरेन्द्र विष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, मण्डल अध्यक्ष संजय डालाकोटी, मण्डल महामंत्री पदम रावत, जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक रावत सहित संगठन के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।