कोवैक्सीन और कोविशील्ड की डोज इस सप्ताह अस्पतालों में होगी उपलब्ध
हरिद्वार । दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से भी राज्यों को सतर्क रहने, टेस्टिंग और जिनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने, अस्पतालों को तैयार रखने आदि के संबंध में दिए निर्देशों के अनुपालन में माक ड्रिल के जरिए अस्पतालों की कोविड से जुड़ी तैयारियां भी परखी गयी।इधर सीएमओ की ओर से कोरोनारोधी वैक्सीन की डिमांड भेजी गयी है। कोवैक्सीन और कोविशील्ड की डोज भी सप्ताहभर के भीतर उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा है। जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए। इनमें दो हरिद्वार और एक लक्सर क्षेत्र के हैं। सीएमओ डा मनीष दत्त के अनुसार वर्तमान में जिले में 16 एक्टिव केस हैं।कोविड़ के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरोनारोधी टीके से वंचित लोगों में जागरूकता आयी है। लगातार इस संबंध में इंक्वायरी की जा रही है। बताया कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड की डोज इसी सप्ताह मिलने की उम्मीद है। राज्य को डिमांड भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कोविड़ को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है। मेला अस्पताल में आक्सीजन बेड, वेंटीलेटर आदि की व्यवस्था है।अस्पताल में पिछले दिनों भर्ती बुजुर्ग महिला की स्थिति में भी काफी सुधार है। उन्होंने आमजन से मास्क लगाने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने, साबुन से बार-बार हाथ धोते रहने आदि की सलाह भी दी है।
सीएमओ डा. मनीष दत्त के अनुसार जिले में जल्द आरटीपीसीआर जांच भी शुरू हो जाएगी। मेला अस्पताल के अलावा उनके स्तर से भी जांच को किट की डिमांड की गयी है। जिसके जल्द मुहैया होने की बात कही जा रही है। फिलहाल जिन मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की जरूरत है उनके सैंपल लेने की व्यवस्था है।