दूनवासियों को सौ शहरों में सबसे पहले फंड के अतिरिक्त बजट मिला
देहरादून । नए साल के आगाज से ठीक पहले केंद्र सरकार ने दूनवासियों को बड़ी सौगात दी है। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से केंद्र को 1461.09 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था, उसे हरी झंडी मिल गई है। खास बात यह है कि दून को पूरे देश में प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले सौ शहरों में सबसे पहले फंड के अतिरिक्त बजट मिला है। चार साल के भीतर में दून में विकास कार्य होंगे।
सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही एशियाई देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स में देहरादून और मसूरी की सड़कों, ट्रांसपोर्ट सुविधा को अपग्रेड करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। प्रोजेक्ट की कुल लागत 1461.09 करोड़ रुपये है। इसमें से 80 प्रतिशत बजट केंद्र और 20 प्रतिशत राज्य सरकार खर्च करेगी। खास बात यह है कि 1368 करोड़ रुपये से दून की 11 सड़कें स्मार्ट रोड बनेंगी और शहर के विभिन्न रूटों पर सौ आधुनिक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।
ये बनेंगी स्मार्ट रोड
- चकराता रोड : किशननगर चौक से प्रेमनगर तक
- हरिद्वार बाईपास : आईएसबीटी से हरिद्वार रोड तक
- हरिद्वार रोड : आराघर से रिस्पना पुल तक
- रिंग रोड : जोगीवाला चौक से लाडपुर तक
- रायपुर रोड : सर्वे चौक से लाडपुर तक
- सहस्रधारा रोड: किरसाली चौक से साईं मंदिर तक
- मसूरी रोड: मसूरी डायवर्जन से कुठालगेट तक
- राजपुर रोड: दिलाराम चौक से आईएसबीटी तक
- मसूरी: मॉल रोड आदि।