देहरादून को मिलेगी 114 किलोमीटर लंबी रिंग रोड की सौगात
देहरादून : वर्ष 2019 तक देहरादून शहर राज्य की सबसे लंबी 114 किलोमीटर लंबी रिंग रोड से जुड़ जाएगा। यह रिंग रोड शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। लोक निर्माण विभाग ने मुआवजे और डीपीआर के लिए 270 करोड़ की मांग करते हुए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
शहर में वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। वर्तमान मुख्य और लिंक मार्ग सुगम यातायात की दृष्टि से नाकाफी साबित हो रहे हैं। वीआइपी मूवमेंट, वाहनों का दबाव और राजधानी की जरूरत को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने शहर के हर हिस्से को जोड़ने के लिए रिंग रोड तैयार करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। विभाग ने करीब छह माह तक इसका सर्वे कराया।
प्राथमिक सर्वे में सामने आया कि यह रिंग रोड राजपुर रोड से रायपुर, डोईवाला, धर्मपुर होते हुए सहसपुर और मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों को जोड़ेगी। लोनिवि ने इसकी सर्वे रिपोर्ट शासन की स्वीकृति को भेज दी है। इसमें विभाग ने पुल, डबल लेन सड़क की डिजाइन की डीपीआर, समरेखण और इस क्षेत्र में आने वाली भूमि के मुआवजे के लिए 270 करोड़ की मांग भी शासन से की है।
रिंग रोड की इस योजना से राजधानी से लगे 35 बड़े इलाके और कई गांव जुड़ जाएंगे। इसमें कई ऐसे इलाके शामिल हैं, जो सड़क सुविधा से काफी दूर हैं। रिंग रोड से यह इलाके नजदीक आ जाएंगे। रिंग रोड की इस योजना पर सरकार की सहमति और उक्त बजट की स्वीकृति के बाद विभाग डीपीआर पर काम शुरू करेगा। लोनिवि के विभागाध्यक्ष एचके उप्रेती का कहना है कि एक साल के भीतर मुआवजा, डीपीआर के बाद इस सड़क के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। सब कुछ ठीक रहा तो 2019 तक इस सड़क पर आवाजाही शुरू हो जाएगी।
इन इलाकों को मिलेगा फायदा
राजपुर रोड के किशननगर चौक, साईं मंदिर, कृषाली चौक, सहस्रधारा तिराहा, मालदेवता, रायपुर चौक, थानो, भोपाल पानी, गूलरघाटी, कुआंवाला, लच्छीवाला, दूधली रोड, मोथरोवाला, राधास्वामी आश्रम, हरिद्वार रोड, आरटीओ चौक, बड़ोवाला, सिगनीवाला, शिमला बाईपास, नंदा की चौकी, धूलकोट, संतलादेवी, आमवाला, जंतनवाला, गुलाबवाला, पुरकुल गांव, मसूरी डायवर्जन राजपुर रोड।
किस विधानसभा क्षेत्र में कितना भाग
35 किमी : मसूरी के इलाके में
35 किमी : धर्मपुर-सहसपुर क्षेत्र में
18 किमी : रायपुर इलाके में
26 किमी : डोईवाला इलाके में
डेढ़ स दो हजार करोड़ का बजट
डबल लेन रिंग रोड बनाने के लिए लोनिवि ने 15 सौ से दो हजार करोड़ का बजट भी प्रस्तावित किया है। यह बजट राज्य के अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से मांगने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। केंद्र सरकार शहरों में सड़क विकास के लिए इस तरह का बजट देती है। ऐसे में उम्मीद है कि केंद्र से यह बजट आसानी से मिल जाएगा।
ये हैं शहर की वर्तमान समस्याएं
– राजधानी की हर सड़क पर जाम की समस्या।
– बाहरी इलाकों में नहीं सड़क की बेहतर सुविधा।
– एक-दूसरे इलाकों के लिए भी कोर जोन से आवाजाही।
– पुरानी सड़कों पर अतिक्रमण की विकट समस्या।
– व्यस्त सड़कों और वीपीआपी मूवमेंट से दिक्कत।
इन सड़कों पर कम होगा दबाव
कांवली रोड, धर्मपुर रोड, जोगीवाला ङ्क्षरग रोड, रेसकोर्स रोड, ईसी रोड, सुभाष रोड, गांधी रोड, कांवली रोड, जीएमएस रोड, रायपुर रोड, सहस्रधारा रोड, कैंट रोड, क्लेमनटाउन रोड।
मुख्य मार्गों पर प्रतिघंटा पीक आवर वाहनों की आवाजाही
5000-5500 वाहन हरिद्वार रोड
5500-6000 वाहन चकराता रोड
4800-5500 वाहन राजपुर रोड
5000-5500 वाहन सहारनपुर रोड
विभागाध्यक्ष लोनिवि एचके उप्रेती का कहना है कि राजधानी में जाम और दूसरी समस्याओं को देखते हुए 114 किमी ङ्क्षरग रोड की योजना तैयार की गई है। प्राथमिक सर्वे के बाद प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। मुआवजा और डीपीआर के लिए बजट की मांग की गई है। एक साल के भीतर इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की उम्मीद है।