ठंड के मौसम में अपराध रोकने को दून पुलिस ने बनाई गाइड लाइन

देहरादून,। त्योहारी सीजन के साथ-साथ शरद ऋतु में बढ़ने वाली अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी सर्किल ऑफिसर और थाना प्रभारियों को सुरक्षा व कानून व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए गाइडलाइंस जारी किए हैं। पुलिस के मुताबिक हर साल सर्दी का मौसम शुरू होते ही आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगता है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए राजधानी देहरादून में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बनाने के साथ ही नई गाइडलाइन जारी की गयी है। वहीं, डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने हिदायत दी है कि लापरवाही करने वाले पुलिस प्रभारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने पुलिस ने जो गाइडलाइन्स जारी की हैं उनमें बाजार व बड़े बड़े प्रतिष्ठानों, मॉल, शोरूम, दुकानों के मालिकों से वार्ता कर सिक्योरिटी गार्ड, चैकीदार की व्यवस्था बनाने के कड़े निर्देश जारी किये गये हैं ताकि किसी भी अपराधी की समय रहते पुलिस को सूचना दी जा सके। वहीं पॉश व एकांत स्थित कॉलोनियों में वेलफेयर सोसाइटी से मीटिंग कर कॉलोनियों में गार्ड, चैकीदार की नियुक्ति सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं। रात के समय पिकेट पार्टी की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ प्रतिदिन ब्रीफिंग कर अलग-अलग क्षेत्रों में रवानगी से पहले सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये हैं। शहरी क्षेत्र के सभी बैरियर पर रात्रि चेकिंग में अत्यधिक सतर्कता और सावधानी बरतने के साथ ही रात्रि को घूमने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पूरा विवरण रजिस्टर में अंकित करते हुए प्रॉपर चेकिंग करने के निर्देश दिये हैं। यही नहीं सभी थाना और कोतवाली प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित बैंक एटीएम को चेककर प्रत्येक एटीएम में गार्ड नियुक्त करने की व्यवस्था कराने को कहा गया है। वहीं जिन एटीएम में गार्ड नहीं है उनके विषय में संबंधित बैंक से वार्ता कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। बाजार में अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले इलाकों में कोविड-19 के दृष्टिगत सामाजिक दूरियां व मास्क नियम को लागू करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाने के निर्देश दिये गये हैं। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में व बाजारों में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही स्थानीय व्यापारियों और जनता के साथ मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। जिले के सभी सर्किल ऑफिसर और थाना प्रभारियों को रात के समय ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को समय-समय पर चेक करने के साथ ही थाना स्तर पर मोबाइल, जोनल मोबाइल, सुपर जोन मोबाइल और पीसीआर बैंक को निरंतर क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए कड़े निर्देश देने के साथ ही पैरोल पर रिहा होने वाले सभी अपराधियों का प्रतिदिन भौतिक सत्यापन करने के साथ ही उन पर विशेष निगरानी रखने के कड़े दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *