घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये का इजाफा
हरिद्वार, । होली के तुरंत बाद आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है। महीना पूरा होने से पहले ही घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये का इजाफा हो गया। महिलाओं का कहना है कि महंगाई के चलते रसोई घर का बजट गड़बड़ा गया है। घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। हरिद्वार में मंगलवार से रसोई गैस सिलेंडर 918.50 रुपये से बढ़कर 968.50 रुपये में मिलेगा। रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी से गैस उपभोक्ताओं में रोष है। महिलाओं का कहना है कि पिछले साल भी रसोई गैस के दाम बढ़ाए जाते रहे। चुनाव के बाद अब फिर से दाम बढ़ा दिए हैं। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। गृहणियों का कहना है कि सरकार को महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए। रसोई घर में उपयोग वाले हर सामान दालें और खाद्य तेल के साथ ही सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। घरेलू सिलेंडर अब सीधे 50 रुपये महंगा कर दिया है।