डॉक्टरों को अब अस्पताल में ही रुकना होगा : सयाना
देहरादून ।कोरोना वायरस के चलते दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नई व्यवस्था लागू की गई है। कोरोना ड्यूटी में लगे डॉक्टर और स्टाफ को खाना खाने या आराम करने के लिए घर या अपने कमरे पर नहीं जाना होगा। उन्हें अस्पताल में ही रहना होगा, ताकि इमरजेंसी में उन्हें तत्काल बुलाया जा सके। इनके लिए अस्पताल में रेस्ट रूम तैयार किए गए हैं। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड में आठ संदिग्ध मरीज और एक वार्ड में कोरोना पीड़ित मरीज को भर्ती कराया गया है। इसके अलावा ओपीडी और इमरजेंसी में भी सामान्य सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी है। रात में भी मरीज आ रहे हैं। इसलिए कोरोना में लगी ड्यूटी वाले, ऑन कॉल उपलब्ध रहने वाले डॉक्टरों को अब अस्पताल में ही रुकना होगा।डॉक्टरों के अपने सरकारी आवास या घर चले जाने से व्यवहारिक दिक्कतें सामने आ रही थीं। इसीलिए अब नई व्यवस्था की गई है। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि पुरानी ओपीडी बिल्डिंग एवं प्रशासनिक भवन में रेस्ट रूम बनाए गए हैं, जहां पर रात में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर और स्टाफ रुक सकेगा। उन्हें खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा।