उत्तराखंड में नहीं बनने देंगे शराब की फैक्ट्री और बूचड़खाना: तोगड़िया
देहरादून।अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने देवप्रयाग के पास शराब की फैक्ट्री लगाने, मंगलौर में स्लाटर हाउस बनाने के साथ अयोध्या में राम मंदिर न बनाने सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार को घेरा।उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से मुसलमानों के पांच करोड़ छात्रों को छात्रवृत्ति और कन्याओं को 51 हजार रुपये देने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने राम मंदिर नहीं बनने, गोहत्या कानून नहीं बनने और स्लाटर हाउस निर्माण पर रोक नहीं लगाने पर आरएसएस को भी आड़े हाथों लिया। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया दो दिन के प्रवास पर हरिद्वार पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया। इसके बाद दूधाधारी चौक पर बंसी वाले बाबा के आश्रम में भारत साधु समाज के पदाधिकारियों और अन्य संतों के साथ बैठक की।बैठक के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देवप्रयाग के पास उत्तराखंड सरकार शराब की फैक्ट्री और मंगलौर में बूचड़खाना बनाने जा रही है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री और बूचड़खाने के विरोध में संत आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने कानून बनाकर हरिद्वार शहर के सात किमी के दायरे में शराब और मांस को प्रतिबंध किया, लेकिन हिंदुत्व का ठेकेदारी लेने वाली आज की सरकार ने शराब और मांस बेचने की अनुमति दे दी है।उन्होंने कहा कि हरिद्वार को वैश्विक धरोहर घोषित करके यहां की पवित्रता की रक्षा की जानी चाहिए। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि श्रीनगर में 250 एकड़ भूमि देने के बावजूद एनआईटी नहीं बनी।एनआईटी को राजस्थान शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जम्मू कश्मीर में श्रीनगर की एनआईटी को शिफ्ट क्यों नहीं किया। इन्होंने हिंदुओं के 25 करोड़ छात्रों को गरीब बताते हुए छात्रवृत्ति जारी कराने समेत अन्य मांगों को लेकर 15 दिनों बाद देश व्यापी आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी।