दिल्ली के लाखों मेट्रो यात्रियों की टूटी आस, DMRC कम नहीं करेगा किराया

नई दिल्ली । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए डीएमआरसी को मेट्रो का किराया घटाने का निर्देश दिया है, लेकिन किराया कम नहीं होगा। दिल्ली मेट्रो ने छह महीने के अंतराल पर दो बार किराया बढ़ाए जाने से मेट्रो में यात्रियों की संख्या कम हुई है।

मेट्रो का किराया कम करने पर सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं हो रही है। पर्यावरणीय व व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. टीके जोशी ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए मेट्रो में कोच बढ़ाने व किराया कम करने की जरूरत है।

डीएमआरसी का कहना है कि किराया बढ़ने के बाद कम करना विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रलय दोबारा किराया निर्धारण समिति का गठन करे तो कुछ बात बन सकती है।

इसमें दिक्कत यह है कि कमेटी के गठन और किराया समीक्षा की प्रक्रिया पूरी करने में करीब छह महीने लग जाते हैं। इसलिए मेट्रो का किराया कम होने की संभावना दूर तक नजर नहीं आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *