डीएम ने जिला योजना के सम्बन्ध में समीक्षा की
देहरादून,। विकासभवन सभागार में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जिला योजना के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयाध्यक्षों, आहरण वितरण अधिकारियों से विगत 5 वर्षों की वर्ष 2014 से 2018-19 तक वित्त वर्षवार प्रस्तावित बजट, अनुमोदित बजट, अनुमोदन के सापेक्ष कुल प्राप्त बजट व्यय एवं देनदारी, वचनबद्ध कार्यों के सम्बन्ध में सम्पूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्षो एवं आहरण वितरण अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2019-20 प्रस्तावित बजट, दायित्वों एवं वचनबद्ध देनदारी का विवरण भी शीघ्रता से प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त कार्याल्याध्यक्षों को निर्देश दिये कि रचनात्मक कार्यों में बजट का झुकाव रखें,जिसमें वित्तीय अनियमितता की संभावना भी न्यूनतम रहे। उन्होंने कहा कि पूर्ण के लम्बित कार्यों के लिए 70 प्रतिशत् पूर्ण करने के नये कार्यों के लिए 30 प्रतिशत् धनराशि का प्राविधान करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अर्थ एवं संख्या अधिकारी बी.एस परमार सहित जिला योजना से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।