डीएम ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
देहरादून,। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु परेड मैदान का स्थीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई व्यव्था, बैरिकेटिंग, सीटिंग अरेंजमैन्ट आदि पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रमों, परेड झांकियों आदि के सम्बन्ध में त्वरित गति से कार्यवाही किये जाने पर बल दिया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान परेड ग्राउण्ड में फोटोगेलरी, एल.ई.डी टर्मिनल, लाईटिंग, लाउडस्पीकर, आदि के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को तत्परता से कार्य किये जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के रोज होने वाले कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास समय से कर लिया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट मनुज गोयल, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल, एस.पी सिटी प्रकाश चन्द्र, एस.पी ग्रामीण श्वेता चौबे, सी.ओ डालनवाला जया बलूनी समेत नगर निगम, लो.नि.वि, खेल एवं सूचना विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।