गन्ना किसानों को जल्द भुगतान के डीएम रंजना राजगुरु ने दिए निर्देश
रूद्रपुर, । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने सहायक आयुक्त गन्ना को निर्देश दिये है कि गन्ना किसानों को जल्द भुगतान के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को उत्तर प्रदेश बहेडी चीनी मिल के अधिकारियो सें समन्वय स्थापित करते हुये किसानों को शीघ्र भुगतान करेने के निर्देश दिये है। सहायक गन्ना आयुक्त धर्मवीर ने बताया गया कि किच्छा चीनी मिल द्वारा समिति को कल (सोमवार) तक चैंक प्राप्त हो जायेगा व शीघ्र ही किसानों के खाते में एक, दो दिन में धनराशि हस्तान्तरण कर दिया जायेगा। श्री धर्मवीर ने बताया कि खटीमा व सितारगंज के गन्ना किसानों का पैसा बहेडी चीनी मिल से 78 लाख रूपया प्राप्त हुआ है जो किसानों के खाते में भेज दिये गये है। शेष भुगतान के लिये बहेडी चीनी मिल के अधिकारियों से वार्ता कर लिया गया है। उन्होने कहा कि शेष भुगतान इसी माह सितारगंज व खटीमा के किसानों को कर दिया जायेगा।