डीएम ने ई-चैपाल के माध्यम से सुनी लोगों की समस्याएं, दर्ज 33 शिकायतों में से 17 का हुआ निस्तारण
रूद्रपुर,। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने बुधवार को ई-चैपाल के माध्यम से तहसील काशीपुर के ग्राम गढ़ीनेगी की सुनी समस्याएं और अधिकांश समस्याओं का किया निस्तारण। जिला मुख्यालय से गढ़नेगी गांव आने-जाने में लगने वाले समय से भी कम समय में किया गया समस्याओ का निस्तारण। जिला स्तरीय अधिकारियों के आवागमन में लगने वाले लगभग 2 घण्टे 54 मिनट की हुई बचत। ई-चैपाल में दर्ज हुई 33 समस्याएं, 17 समस्याओं किया गया निस्तारण, 1 घण्टे 26 मिनट चली ई-चैपाल। ई-चैपाल के माध्यम से ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासन का भी समय और पैसा दोनों की हो रही बचत।जन समस्याओं के निस्तारण हेतु बुधवार को जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जिला कार्यालय के सभागार से एक घण्टे 26 मिनट तक चली ई-सामाधन चैपाल के माध्यम से तहसील काशीपुर के गढ़नेगी गांव की समस्याएं सुनी। उन्होंने सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनने के साथ ही क्षेत्रीय कर्मचारियों से समस्याओं के बारे में ली जानकारी। ई-चैपाल में सर्वाधिक समस्याएं भूमि पर अवैध कब्जे, पीएम आवास योजना में आवास चाहने, राशन कार्ड, पेयजल, सफाई आदि से सम्बन्धित रही। ऊषा रानी के स्वामित्व योजना के तहत नाम दर्ज कराने की समस्या पर कार्यवाही करते हुए उप जिलाधिकारी को भूमि की जांच कर नियमानुसार स्वामित्व योजना में नाम दर्ज कराने के निर्देश दिये। बीना शर्मा, छोटे लाल की पेयजल आपूर्ति हेतु हैण्ड पम्प लगवाने की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि 6 माह के भीतर जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत पेयजल योजना पूर्ण हो जायेग, जिससे समस्त क्षेत्रवासियों को आसानी व सुलभता से पेयजल की आपूर्ति होगी।