डीएम ने वैक्सीनेशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
देहरादून । कोविड-19 संक्रमण के बढते प्रसार की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव समस्त उप जिलाधिकारियों अपने-अपने क्षेत्रों सतर्कता बरतते हुए संक्रमण रोकने हेतु किए जा रहे उपायों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में कन्टेंनमेंट जोन बनाए गए हैं वहां पर नियमित निगरानी करते हुए कान्टेक्ट टेªसिंग कार्यों में तेजी लाएं यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण पाए जाए उसे तत्काल अन्य से पृथक करते हुए होम आइसोलेशन अथवा स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार कोविड केयर सेन्टर में रखा जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को पुलिस विभाग के समन्वय से बाजारों, सब्जी मण्डी, माॅल, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग तथा सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद की सीमावर्ती चैकपोस्टों पर टेस्टिंग कार्य में तेजी लाए संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों को भीड़ से पृथक करते हुए नियमों के अनुसार अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सैम्पलिंग बढाने के साथ ही वैक्सीनेशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्र में निगरानी कार्यों की नियिमत समीक्षा की जाए।