डीएम ने घनसाली में तहसील कार्यालय, थाने, ब्लाॅक कार्यालय व पीएचसी पिलखी का निरीक्षण किया
टिहरी, । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी, तहसील कार्यालय घनसाली, थाना घनसाली एवं ब्लॉक कार्यालय भिलंगना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा घनसाली क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली गई। साथ ही अधिकारी कर्मचारियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकाधिक क्षेत्र भ्रमण करने, ई ऑफिस (ऑनलाइन मोड) में फाइलों का संचरण करने, पत्रावलियों को व्यवस्थित रूप से रखने एवं अनावश्यक सामग्री के निष्प्रयोज्य की कार्यवाही कर नीलामी करने तथा कार्यालय में आने वाले आगंतुकों की शिकायतों का यथासंभव मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में जिलाधिकारी द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, प्रसूति कक्ष, मेडिशन स्टोर, प्रसव पूर्व जांच कक्ष, नेत्र परीक्षण केंद्र, ए.एन.सी. एवं टीकाकरण कक्ष, नवजात शिशु स्थिरीकरण इकाई का निरीक्षण कर स्वास्थ्य उपकरण, दवाइयां, एम्बुलेंस, डॉक्टर, सीसीटीवी कैमरा, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, हाई रिस्क प्रेगनेंसी आदि के संबंध में जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि हाई रिस्क प्रेगनेंसी को लेकर विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। चिकित्सा अधिकारियों को हाई रिस्क प्रेगनेंसी महिलाओं की सूची बनाकर उनका पूरा विवरण रखने तथा एएनएम और आशाओं के माध्यम से क्लोज मॉनिटरिंग रखने हेतु निर्देशित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा प्रसव शतप्रतिशत संस्थागत हो, इसके लिए काउंसलिंग में परिवार के सदस्यों से भी बातचीत करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पीएचसी में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से नव निर्मित एक्सरे मशीन कक्ष एवं पैथोलॉजी प्रयोगशाला का निरीक्षण कर एक्सरे मशीन की जांच की गई तथा प्रयोगशाला में अधिक से अधिक जांचे करने तथा साफ-सफाई रखने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने तहसील घनसाली कार्यालय में तहसील परिसर, पेशकार कक्ष, उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, राजस्वध्फौजदार कार्यालय, नजारत कक्ष, संग्रह अधिष्ठान कक्ष, रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष, मॉडर्न रिकॉर्ड रूम, तहसीलदार कक्ष, सभागार कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अधिकारीध्कर्मचारियों को ई-ऑफिस (ऑनलाइन मोड) में फाइलों का संचरण करने, पत्रावलियों को व्यवस्थित रूप से रखने एवं अनावश्यक सामग्रीध्फर्नीचर के निष्प्रयोज्य की कार्यवाही कर नीलामी करने, नेम प्लेट रखने, फाइलों को व्यवस्थित रूप से रखने तथा न्यायालय में लंबित पुराने केसों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक उपस्थिति, इंटरनेट कनेक्टिविटी और साफ सफाई का भी मुआयना किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर में स्थित थाना घनसाली में बैरिक कर्मचारी का निरीक्षण किया गया तथा निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी करने एवं आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लाइसेंस अस्लों की चैकिंगध्जमा करने की कार्यवाही समयान्तर्गत करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड भिलंगना में कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी लेते हुए सीसीटीवी कैमरा ठीक करने के निर्देश दिये गये। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी को ब्लॉक कार्यालय के निर्माणधीन भवन में स्वयं कार्यों की देखरेख करने एवं एसडीएम को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम को हेलीपैड हेतु जगह चिन्ह्ति करने को भी कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय में आये फरियादियों की फरियाद भी सुनी गयी। इस मौके पर एसडीएम घनसाली शैलेेन्द्र नेगी, तहसीलदार महेशा शाह, खण्ड विकास अधिकारी भिलंगना अर्जुन सिंह रावत, पुलिस अधिकारी राजेश बिष्ट, डॉक्टर उषा, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, सहित तहसील, ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।