पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली पोलियो टास्क फोर्स की बैठक
देहरादून, । जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में 19 जून को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान (चकराता कालसी को छोड़कर) की तैयारियों को लेकर जिला पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने गत अभियान की समीक्षा की तथा 19 जून 2022 को पल्स पोलियो अभियान की जानकारी ली जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 1245 बूथ बनाए जा रहे है जिनमें 1169 स्थिर बूथ, 56 टांजिट बूथ, 20 मोबाईल बूथ हैं। साथ ही बताया कि 19 जून को बूथ पर तथा 20 से 25 जून 2022 तक घर-घर जाकर पल्स पोलियो टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा। पोलियो टीकाकरण हेतु 1002 टीमें है जिनमें 889 घर-घर टीम, 83 ट्राजिंट टीम ,30 मोबाईल टीम है। जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पल्स पोलियो अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए तथा इस अभियान में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने को कहा। उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत वार्ड मेबर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान का सहयोग लिया जाए, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो दिवस के दिन ही खुराक दी जा सके। साथ ही कार्यक्रम का विभिन्न स्तरों पर व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों को इस कार्य में सहयोग करते हुए अभियान को सफल बनाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास भी होना चाहिए कि हम पल्स पोलियो के दिवस के दिन ही सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिला दें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज उपरेती, डॉ0 यू.एस चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग अखिलेश मिश्रा, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ0 विकास, सहित शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग के अधिकारी/कार्मिक मौजूद रहे