डीएम व एसएसपी ने केदारनाथ धाम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
रुद्रप्रयाग, । केदारनाथ धाम की यात्रा में आई तेजी को देखते हुए बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने केदारनाथ धाम का निरीक्षण कर जायजा लिया। यहां व्यवस्थाओं को और भी बेहतर करने के निर्देश दिए। मंदिर परिसर सहित मार्ग और निर्माण कार्यो को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम का निरीक्षण किया। उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों में लगी निर्माण एजेंसियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अन्य अधिकारियों के साथ केदारनाथ से गौरीकुंड यात्रा मार्ग का पैदल निरीक्षण कर मार्ग में साफ-सफाई, विद्युत, पानी, चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। दोनों अधिकारियों ने मंदिर समिति के साथ विशेष बैठक कर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रांगण एवं गर्भ गृह में उचित प्रबंधन के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है इसलिए निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी से समय पर कार्य पूरे किए जाएं। कहा कि पुनर्निर्माण कार्यों को गति देने के लिए अतिरिक्त कार्मिक नियुक्त करने की जरूरत हो तो बिना देरी के उन्हें तैनात किया जाए। उन्होंने केदारनाथ एसडीएम, सेक्टर अधिकारियों, पुलिस प्रशासन सहित अन्य अधिकारियों को यात्रा सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग में पैदल निरीक्षण के दौरान क्षतिग्रस्त रास्तों व रैलिंग को दुरुस्त करने, नियमित जल व विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने यात्रा मार्ग में यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पैदल व सड़क मार्ग के गड्ढे भरने, डामरीकरण करने, सभी चिकित्सा केंद्रों पर पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां रखने, सुलभ इंटरनेशल व नगर पंचायत केदारनाथ को कार्मिकों द्वारा यात्रा मार्ग एवं शौचालयों की नियमित सफाई रखने, यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों की नियमित स्वास्थ्य जांच आदि के लिए संबंधित अफसरों को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन व यात्रा मैनेजमेंट फोर्स को हर घोड़े-खच्चर के साथ हॉकर होने एवं घोड़े-खच्चर संचालक सभी नियमों का पालन करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया। एसपी ने अधिकारियों को नियमित तौर पर यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर नियमों का उलंघन कर रहे घोड़ा-खच्चर संचालक, दुकानदार, होटल व्यवसायी सहित अन्य व्यवसायियों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी यात्रा जितेंद्र कुमार, प्रवीण कर्णवाल, मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी, सुलभ इंचार्ज धनंजय पाठक सहित यात्रा से जुड़े सभी विभागीय अफसर मौजूद थे।