डीएम व एसएसपी ने मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया
देहरादून, । लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने को लेकर आज रिटर्निंग अधिकारी व जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने विभिन्न स्थानों पर मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नन्हीं दुनिया प्राथमिक विद्यालय चन्दरनगर के मतदान केन्द्र में स्थापित बूथोंका निरीक्षण कर वहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसके बाद राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेस्टकैम्प का स्थलीय निरीक्षण किया तथा यहां के चार बूथों में आवश्यक फर्नीचर एवं पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, तत्पश्चात जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीधे हिन्दू नेशनल इन्टर कालेज लक्ष्मण चौक पंहुचे तथा यहां पर बनाये गये 8 बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर दिव्यांगों के लिए रैम्प तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिये। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे, थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।