दीया और बाती हम’ एक्ट्रेस की मम्मी निकलीं कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली सरकार से लगाई मदद की गुहार
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस तेजी से अपने पैर पसरा रहा है. देश में लगातार इस खतरनाक वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कोरोना (Covid 19) का प्रकोप काफी ज्यादा देखा जा रहा है. हाल ही में ‘दिया और बाती हम’ की एक्ट्रेस दीपिका सिंह की मम्मी भी कोरोना से संक्रमित निकलीं, इस बात का जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए दी. दीपिका की मॉम कोरोना से संक्रमित हैं, लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया गया है, जिसके कारण एक्ट्रेस दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मदद की गुहार लगा रही है ।