दिव्यांग छात्रा से छेड़छाड़ : पुलिस की जांच शुरू

देहरादून । एनआईवीएच में दिव्यांग छात्रा से छेड़छाड़ मामले को लेकर राजपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मुकदमे की जांच कर रहीं एसआई आरती कलूड़ा ने पीड़िता के बयान दर्ज किए। साथ ही उन्होंने आरोपी की तरफ से पीड़िता को धमकी दिए जाने को लेकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने के लिए पीड़िता को कोर्ट लाएगी। इधर, रविवार को छुट्टी के दौरान संस्थान परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। राजपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शनिवार को एनआईवीएच की दिव्यांग छात्रा की तहरीर पर बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र राकेश रावत के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया।
पीड़ित छात्रा ने संस्थान से दो महीने पहले कई बार मौखिक और लिखित शिकायत की। मगर, इसकी सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग तक अपनी पीड़ा पहुंचाई और मामला दर्ज नहीं होने पर आत्मघाती कदम उठाने की चेतावनी तक दी थी। पुलिस के अनुसार, मुकदमा दर्ज करने से पहले पीड़िता से मौखिक पूछताछ की गई थी। रविवार को पुलिस फिर एनआईवीएच परिसर पहुंची और पीड़िता के कमलबद्ध बयान दर्ज किए गए। पीड़िता ने पुलिस को बीते शुक्रवार आरोपी की तरफ से की गई मारपीट के साथ ही इससे पहले किए गए उत्पीड़न की जानकारी दी। पीड़िता की तरफ से यह भी बताया गया कि आरोपी उसे सोशल साइट पर वाइस मैसेज और कॉल कर धमकी देता था। पुलिस पीड़िता और आरोपी के दिए नंबर की कॉल डिटेल निकलवाने की तैयारी में है।
पीड़िता के साथी छात्र-छात्राओं से भी पुलिस ने पूछताछ की। एनआईवीएच में छात्रा से छेड़छाड़ के दूसरे मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी संगीत शिक्षक सुचित नारंग फरार है। पुलिस उसके आवास और करीबियों पर लगातार नजर रखे हुए है। पुलिस के पास कोर्ट से आरोपी के खिलाफ जारी गैरजमानती वारंट भी है। बावजूद इसके, वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। एसओ अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस अब उसके घर की कुर्की की तैयारी में है। कोर्ट से अनुमति के बाद आरोपी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया जाएगा। इसे लेकर पुलिस कोर्ट में अगले दो से तीन दिन के भीतर आवेदन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *