छात्रों से एक बार फिर गुलजार हुई डीआईटी यूनिवर्सिटी
देहरादून, । कोविड-19 की तीसरी लहर के चलते बंद किए गए शिक्षण संस्थान एक बार फिर खुलने लगे हैं। इसी बीच डीआईडी यूनिवर्सिटी भी एक बार फिर छात्रों से गुलजार हो गई। सोमवार को एक बार फिर डीआईडी यूनिवर्सिटी में पहले की तरह छात्रों की चहल-पहल देखी गई और कक्षाएं पूर्ण रूप से सुचारू कर दी गई। इस बारे में जानकारी देते हुए डीआईडी यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार वंदना सुहाग ने बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एक बार फिर सरकारी निर्देशानुसार यूनिवर्सिटी में कक्षाएं संचालित करा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि 2 माह पूर्व यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई थी और कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही थी। वहीं कुछ छात्र जो दूरस्थ क्षेत्रों से जहां पर पढ़ने आए हुए हैं वह हॉस्टल में ही कोविड-19 का पालन करते हुए रह रहे थे। वंदना सुहाग ने कहा कि यूनिवर्सिटी में छात्रों एवं स्टाफ के लिए वैक्सीनेशन कैम्प लगवा कर सभी की वैक्सीनेशंस पूरी करवाने का काम किया गया है एवं कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए यूनिवर्सिटी मैं सैनिटाइजेशन आदि कार्य को पूरा करवाया गया है एवं इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी छात्र एवं कर्मचारी कोविड-19 उल्लंघन ना करें।