जिलाधिकारीकी अध्यक्षता में होम-स्टे योजना के जिला चयन समिति की बैठक सम्पन्न
अल्मोड़ा ।जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में )- कलैक्ट्रेट में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय होम-स्टे योजना के जिला चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में दोनो योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों को समिति द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से जाॅच करते हुए स्वीकृत किया गया। बैठक में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अन्तर्गत वाहन मद में कुल 10 आवेदनों के सापेक्ष 06 आवेदन स्वीकृत किये गये। वहीं 04 आवेदनों को औपचारिकतायें पूर्ण न होने के कारण 15 दिन के अन्दर औपचारिकतायें पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में होम-स्टे योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों में औपचारिकतायें पूर्ण न होने व अभिलेख अपूर्ण होने के कारण स्वीकृत नहीं हो पाये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित आवेदनकर्ता को 15 दिन के भीतर अभिलेख पूर्ण करने को कहा और कहा कि 20 दिन के भीतर एक बैठक दुबारा से आहूत करते हुए लम्बित आवेदनो को स्वीकृत कर लिया जायेगा। उन्होंने पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जो आवेदक होम-स्टे के अन्तर्गत योजना से लाभ लेना चाहते है इस हेतु संयुक्त निरीक्षण करते हुए भूमि, बने हुए भवन इत्यादि को सत्यापित किया जाय। बैठक में उन्होंने पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में अधिक से अधिक लोगो को इन योजनाओं का लाभ मिले इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। जिलाधिकारी ने इच्छुक व्यक्तियों से अपील कि, कि वे स्वरोजगार के अन्तर्गत जो भी इकाई आदि खोलना चाहते है वे अपना आवेदन उद्योग केन्द्र में प्रस्तुत कर सकते है ताकि समिति के माध्यम से इनका चयन किया जा सके। उन्होंने कहा कि व्यवसायिक गतिविधियों के लिए जिला विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराना आवश्यक है अतः सभी आवेदक इस बात को सुनिश्चित कर लें। इस बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग डा0 दीपक मुरारी, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, लीड बैंक अधिकारी रजनीश कुमार शाह के अलावा कई आवेदनकर्ता उपस्थित थे।