जिलाधिकारी ने ली उद्योग मित्र समिति की बैठक
देहरादून, । जिलाधिकारी सोनिका ने कलेक्ट्रेट सभागार जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक की अध्यक्षता की। जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए उद्योगपतियों की समस्याओं कि ठोस एवं त्वरित समाधान हेतु निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजकीय औद्योगिक आस्थान पटेल नगर मे नालियों की नियमित साफ-सफाई एवं मरम्मत हेतु नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए। इसके साथ ही नगर आयुक्त को लालपुर से औद्योगिक आस्थान मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायतों के निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र आईआईई सेलाकुई में स्थाई शौचालयों की व्यवस्था होने तक मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था हेतु सिडकुल को निर्देश दिए। औद्योगिक आस्थान में शौचालय निर्माण के कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र आईआईई सेलाकुई के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु में सिडकुल तथा मैसर्स वैपकॉस के मध्य एमओयू हो गया है। 15 अगस्त से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने उद्योग संगठन के पदाधिकारियों के आग्रह पर नगर निगम के अधिकारियों को औद्योगिक आस्थान की नालियों की मरम्मत एवं साफ सफाई किए जाने तथा लालपुर से औद्योगिक आस्थान मार्ग पर अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।