जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने मतगणना की व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया
मतगणना की व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया देहरादून, । महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना की व्यवस्थाओं और तैयारियों को देखने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती की उपस्थिति में विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक और सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जनपद देहरादून में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना की तैयारियों का आदर्श मॉडल के नजरिये से मतगणना प्रक्रिया का अवलोकन किया गया। इस दौरान ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट मतगणना हॉल तथा ईवीएम व वीवीपैट मतगणना हॉल में मतगणना हेतु की गयी तैयारियों का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों ने की गयी विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं, विभिन्न कार्यों हेतु बनाये गये प्रकोष्ठ, प्रवेश व निकासी द्वार, कम्यूनिकेशन व नेटवर्किंग कनैक्टिविटी, सुरक्षा व्यवस्था, आनेवाले कार्मिकों और नागरिकों की मोबिलिटी इत्यादि के सभी प्रबन्ध को बारीकी से देखा। महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार सुमन, बागेश्वर रंजना, उधम सिंह नगर नीरज खैरवाल, और चम्पावत रणवीर सिंह चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार जन्मजेय खण्डूरी, टिहरी वाई.एस रावत और पौड़ी दलीप सिंह कुंवर, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ रामचन्द्र राजगुरू, चमोली यशवंत सिंह, उत्तरकाशी पंकज भट्ट सहित सम्बन्धित अधिकारियों ने आदर्श मतगणना स्थल के अवलोकन के दौरान अपने सुझाव भी दिये। इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक रोहिला, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल व रामजी शरण शर्मा सहित जनपद के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।