जिलाधिकारी नितिन भदौरिया नें कार्यभार ग्रहण किया

अल्मोड़ा । नवागन्तुक जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज जनपद में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व प्रसिद्ध चितई गोलज्यू मंदिर व जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जनपद अल्मोड़ा की अपनी अलग पहचान है हमें इस पहचान को बनाये रखना होगा। जिलाधिकारी ने चितई व जागेश्वर में पार्किंग की समस्या के निदान हेतु ठोस कार्य योजना तैयार करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि इन स्थानो पर अधिकाधिक श्रद्वालु/पर्यटक आ सके इसका हमे विशेष ध्यान देना होगा। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने ब्रहकुण्ड, जटागंगा का भी निरीक्षण किया और वहॉ पर साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने पुजारी प्रतिनिधियों, मंदिर समिति के सदस्यों से भी वार्ता की और कहा कि मेले के बाद एक बैठक कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने महिला समूहो द्वारा बनाये जा रहे प्रसाद हेतु टोकरी का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने श्रावणी मेले की सभी व्यवस्थाओ को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उसके बाद जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में आकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया और प्रत्येक पटल पर जाकर कर्मचारियों से जानकारी ली इसके बाद कोषागार में जाकर कोषागार का चार्ज लिया। जिलाधिकारी ने वहां पर गहनता से कोषागार, डबल लॉक, सिंगल लॉक, स्टॉप, चौकबुक, डी०सी०एल०, सी०सी०एल० के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जनपद की जो अपनी पहचान शिक्षा, संस्कृति के क्षेत्र में पूरे देश में अलग से है उस पहचान को बनाये रखने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कर्मचारियों से कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाकर एक नई कार्य संस्कृति को आगे बढ़ाना होगा साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी समय से कार्यालय में पहुॅचकर जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी लायेंगें। उन्होंने कहा कि हमें सुदूर ग्रामीण अचंलो के लोगों को अधिकाधिक सुविधा मुहैया कराने का प्रयास सामूहिक रूप से करना होगा। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों की शिकायतों पर विशेष ध्यान रखना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में मानसून सत्र चालू है इसलिये सभी उपजिलाधिकारियों को पूर्ण सजगता के साथ कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि वे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये जनपद में अनेक पर्यटन स्थलों को विकसित करने के साथ ही वहां पर आधार भूत सुविधाओं को मुहैया करने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कृषि व उद्यान से जुडे लोगों के लिये विपणन की सुविधा के साथ ही उन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान करेंगे। इसके अलावा अधिकाधिक लोग जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड सकें यह प्रयास रहेगा। उन्होंने अनेक लंबित मामलो की जानकारी जिला कार्यालय के अधिकारियों से ली। उन्होंने बताया कि वे उत्तराखण्ड कैडर के है और उनका बैच २०११ है। वे इससे पूर्व अपर सचिव भ्रष्टाचार उन्मूलन और जनसेवा, निदेशक एन०आर०एच०एम० उत्तराखण्ड हैल्थ सिस्टम परियोजना, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम हरिद्वार तथा उपाध्यक्ष हरिद्वार विकास प्राधिकरण के महत्वपूर्ण पदो पर कार्य कर चुके है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी कैलाश सिंह टोलिया, जिला विकास अधिकारी मो० असलम, उपजिलाधिकारी विवेक राय, मुख्य कोषाधिकारी गुलफाम अहमद, कोषाधिकारी प्रकाश पंत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती बिमला मठपाल, वैयक्तिक अधिकारी हरीश उपाध्याय, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, सहायक कोषाधिकारी जगत मोहन जोशी, गोपाल सिंह, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *