मलिन बस्तियों में बालिकाओं को पुस्तकें और लेखन सामग्री वितरित की
देहरादून, । बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बिंदाल पुल के पास मलिन बस्तियों में निवास कर रही बालिकाओं को पुस्तकें और लेखन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कि महानगर संयोजिका मधु जैन ने कहा जहां नारियों को सम्मान दिया जाता है वहां साक्षात देवता निवास करते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका मधु जैन ने कहा कि संसाधनों की असमानता से ही समाज में असमानता उत्पन्न होती है। शिक्षा के माध्यम से इस असमानता को दूर किया जा सकता है। इसके लिए मैं हमेशा अपने सहयोगियों के साथ निरंतर प्रयास करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मुख्य उद्देश्य कन्या शिशु की खुशी को मनाना तथा उन्हें शिक्षित करना है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर के मंत्री लच्छू गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देश में समुचित विकास के लिए प्रयासरत है। यहां जो कार्यक्रम किए जा रहे हैं उसका एक अंग है। उन्होंने कन्या भूण हत्या के बारे में बताया और सभी बालिकाओ को पढ़ लिख कर भारत का उज्जवल भविष्य बनाने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर महानगर सह संयोजक राजकुमार तिवारी, मंडल संयोजक सुबोध थपलियाल, वैजयंती माला, मधु बिष्ट, सरिता कोहली, अमन गुप्ता, राहुल चौहान, शिखा थापा, सुनीता आर्य, सत्येश्वरी राणा, मंडल सह संयोजक अंजलि कैंतुरा, डॉ दिनेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।