60 दुग्ध उत्पादकों को बांटी स्वच्छ दूध उत्पादन किट वितरण किया गया

देहरादून,। सहायक निदेशक डेयरी विकास विभाग के तत्वावधान में झबरावाला में आयोजित कार्यक्रम में 60 दुग्ध उत्पादकों को स्वच्छ दूध उत्पादन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आंचल डेरी के प्रतिनिधि रणजोध सिंह ने कहा कि दुग्ध उत्पादों को प्रोत्साहन देकर ही प्रदेश में दुग्ध क्रांति को बढ़ावा दिया जा सकता है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवक, महिलाएं पशुपालन कर आत्मनिर्भर भी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भी पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए ऋण सुविधा भी दे रही है। आंचल डेरी के सुपरवाइजर राजेंद्र सिंह ने कहा कि आंचल डेरी पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन की दिशा में प्रोत्साहित कर रही है। आंचल डेरी समिति झबरावाला के अध्यक्ष जसवीर सिंह, सचिव अमरजीत सिंह ने भी दुग्ध उत्पादकों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर निर्मला देवी, सोनू, बसंती देवी, अमरजीत सिंह, मनिंदर पाल, मेमो देवी, संपत्ति देवी, विमला देवी, नरेंद्र कोर, भूपेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, रणवीर सिंह, बलविंदर कौर, कश्मीरी देवी, सविता देवी, गुरनाम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *