आपदा प्रभावित आराकोट क्षेत्र के विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की

देहरादून, । भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प की महानगर संयोजिका मधु जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत आपदाग्रस्त आराकोट क्षेत्र के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की। कैंट विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर के कार्यालय पर आपदा प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को सहायता दी गई, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित ना हो और सभी बच्चे अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रख सकें। इस अवसर पर विधायक हरबंस कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश को समर्पित किया है इसलिए उनका जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में देश के अभावग्रस्त लोगों की सेवा के उद्देश्य से मनाया जा रहा है। इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका मधु जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ओजस्वी सोच व देश के लिए 24 घण्टे, सातों दिन काम करने की कभी न खत्म होने वाली उर्जा से भारत को विश्व गुरू बनाने का संकल्प लिया है। देश के 130 करोड़ लोगों का जनादेश, प्यार व आशीर्वाद के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कवच बन कर हमेशा उनके साथ रहता है। मोदी जी द्वारा सकारात्मक विचारों के साथ देश हित के लिए चलाये उनके हर अभियान को हर भारतीय ने अपना कर्तव्य माना और उसका पालन किया है और पूरे भारत में जन जागरण की तरह फैला दिया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाये। भारतीय जनता पार्टी के महानगर मंत्री लच्छु गुप्ता एवम मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने इस कार्य मे विशेष सहयोग करने के लिए कविता, कविता चौहान, संजीव गोयल एवम सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि आप दोनों ने यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा सेवा समिति के एसएस मालिक, सुमित पांडे, आशीष शर्मा, सूरज बिष्ट, विनोद आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *