पुलिस कर्मियों के लिये अनुशासन सर्वोपरिः एसपी
रुद्रप्रयाग, । नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस लाइन के साथ ही नव निर्मित फायर सर्विस भवन का निरीक्षण किया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने जिले के पुलिस कर्मियों का मासिक सम्मेलन भी लिया। मासिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।
मासिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याओं को पूछते हुये एसपी अजय सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों के लिये ऑनलाइन अवकाश की व्यवस्था की गई है। इस मुहीम का सभी पुलिस कर्मियों को लाभ उठाना चाहिये। जो नेट चलाना नहीं जानते वे लोग अपने सहकर्मियों के फोन अथवा अपने प्रभारी के माध्यम से इसका लाभ ले सकते हैं। उपार्जित अवकाश के लिए समस्त कार्मिकों का सम्बंधित प्रभारी के माध्यम से उनकी मुख्य प्राथमिकताओं को सूचीबद्ध किया जायेगा उस हिसाब से उपार्जित अवकाश स्वीकृत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्मिकों के लिये अनुशासन सर्वोपरि है, जो भी कार्य किया जाय, वह अनुशासन एवं कानून के दायरे में रहकर ही करना है। सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाय व अपने सहकर्मियों की अनावश्यक रूप से शिकायत करने के बजाय शिकायतों का उच्चाधिकारियों के समक्ष रखकर निवारण कर लिया जाय। जनपद स्तर पर अच्छे कार्यों को करने वाले पुलिस कार्मिकों को सम्मानित भी किया जायेगा। सभी कर्मचारियों की हर संभव सुविधानुसार तैनाती भी सुनिश्चित किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मासिक अपराध समीक्षा बैठक में ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी द्वारा वर्तमान में हुए कानूनों में संशोधन एवं उच्च न्यायालय द्वारा जारी किये दिशा-निर्देशों के बारे में बताया गया। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि किसी भी थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली दुर्घटना में तत्काल मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही की जाय। समस्त थानों में उपलब्ध एल्कोमीटर की जानकारी सम्बंधित थानाध्यक्षों से ली गई। इसके लिये निर्देशित किया गया समयानुसार विशेषकर सांय को नियमित रूप से चौकिंग की जाय। किसी भी बड़ी दुर्घटना को रोकने के लिये इस तरह के चौकिंग अभियान चलाये जाने आवश्यक हैं। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर प्रसाद बडोला, प्रतिसार निरीक्षक समरवीर रावत, निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग कुंवर सिंह बिष्ट, निरीक्षक थानाध्यक्ष ऊखीमठ होशियार सिंह पंखोली, थानाध्यक्ष गुप्तकाशी राजेन्द्र सिंह रौंतेला, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि सुबोध कुमार ममगाईं, चौकी प्रभारी मयाली जहांगीर अली, चौकी प्रभारी घोलतीर प्रवीण कुमार, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड नरेन्द्र सिंह रावत, चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सन्दीप देवरानी, प्रभारी डीसीआरबी, सुषमा रावत, प्रभारी महिला हेल्पलाइन सीमा चौहान, यातायात उपनिरीक्षक साजिद हमीद, प्रभारी वाचक धीरज देवराड़ी, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे।