गन्दगी  नही सही जायेगी : डीएम

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज नगर पालिका परिषद का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में व्याप्त गन्दगी को देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिये कि कार्यालय में जहां पर भी कक्षों में सीमेन्ट उखड रहा है उसे ठीक करने के साथ ही वहां पर रंग-रोगन आदि की व्यवस्था की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालय मे अभिलेखो का रख-रखाव ठीक करने के साथ ही उनके लिये बस्ते क्रय कर उसे बाधने की व्यवस्था की जाय।  जिलाधिकारी ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये एक वाहन को क्रय करने के साथ ही कूडे निस्तारण हेतु जो उपकरण की आवश्यक है उन्हें क्रय कर लिया जाय इसके लिये अधिशासी अधिकारी नगरपालिका एवं स्वास्थ्य अधिकारी नैनीताल जाकर वहां पर यह जानकारी प्राप्त करेंगे की वहां पर कूड़ा निस्तारण हेतु किस तरह के उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है ताकि उसी अनुसार यहां भी नये उपकरण क्रय किये जा सके। इसके अलावा उन्होंने जे०सी०बी० मशीन या उससे छोटी मशीन जो कूडा निस्तारण में मदद कर सके उसका प्रस्ताव बनाकर क्रय करने के निर्देश दिये।  जिलाधिकारी ने कहा कि जिन रैस्टोरेण्टो/होटलों द्वारा विभिन्न आयोजनो के अवसर पर गन्दगी की जाती है उनका नियमानुसार चालान किया जाय यदि कोई चालान की राशि देने में सहयोग प्रदान नहीं करते है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उसकी सूचना उपजिलाधिकारी को देते हुये उनकी आर०सी० काटना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने इस अवसर पर मीटिंग हाल, निर्माण विभाग, कर विभाग, जन्म मृत्यु पंजीकरण विभाग स्टोर सहित अन्य कक्षों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कक्षों की स्थिति बेहद खराब है इसलिये इनका रख-रखाव करना आवश्यक है जब कक्षों की स्थिति सही होगी तभी कर्मचारियों से काम लेने में सुविधा होगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जहां पर भी भवन स्वामियों द्वारा ड्रेनेज की व्यवस्था नहीं की गयी है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां पर तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका जाकर उनसे वार्ता करें यदि सभी सहमत हो सके तो वहां पर उसका समाधान खोजा जाय विशेष कर उन्हेंने कहा कि विगत दिनां जनता दरबार में सांई कालोनी का मामला आया था।  जिलाधिकारी ने नगर पालिका के बजट की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के वेतन आदि का भुगतान समय पर हो इसका ध्यान रखा जाय साथ ही कर्मचारियों की अन्य मांगे यथा बीमा योजना जो बन्द हो चुकी है उसके द्वारा में बीमा निदेशालय को पत्र भेजने के साथ ही कर्मचारियों का पी०एफ० जमा सम्बन्धी जो मामला है उसके सम्बन्ध में लीड बैंक अधिकारी  व सम्बन्धित बैक जहां पर उनकी धनराशि जमा होती थी उनके साथ बैठक कराकर उसका कोई हल निकाला जाय। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर यह भी निर्देश दिये कि सफाई व्यवस्था नियमित होती रहे इसका विशेष ध्यान रखना होगा। जिनके द्वारा गंदगी फैलाये जाने का प्रयास किया जाता है ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुये उनका चालान किया जाय। नियमानुसार ऐसे मामलों में ५ हजार तक का जुर्माना व ०६ माह तक की सजा का भी प्राविधान है।  जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका के लेखाकार आय-व्यय का पूरा लेखा-जोखा तैयार कर प्रस्तुत करेंगे ताकि उसी अनुसार नगर पालिका की जो आवश्यकतायें हैं उस पर कार्यवाही की जा सकेंगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि वे नियमित रूप से बाजार का भ्रमण कर पॉलीथीन जो प्रतिबन्धित है उस पर नियंत्रण लगाने के साथ ही साथ अतिक्रमण हटाने सम्बन्धी कार्यवाही भी समय-समय पर करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरपालिका परिसर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी वहां के अधिकारियों व कर्मचारियों की है। सफाई दुरूस्त रहने पर बाहर से आने वाले लोगों तक भी अच्छा संन्देश जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासक द्वारा समय-समय पर जो निर्देश दिये जाते है उसका कढाई से पालन सुनिश्चित किया जाय। नगरपालिका कार्यालय में नई कार्य संस्कृति को बढावा देना होगा। नगरपालिका के समीप विगत दिनों नाले में एक जो ह्नयूम पाइप डाला गया था उसके ऊपर डामर करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता लो०नि०वि० को दिये।  इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी विवेक राय, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर, स्वास्थ्य अधिकारी डा० दीपांकर डेनियल, सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *