37 अरब की धोखाधड़ी मामले में एब्लेज इन्फो की निदेशक आयुषी गिरफ्तार

लखनऊ । फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से 37 अरब रुपये की ठगी करने के मामले में एसटीएफ और एसआइटी की टीम ने एब्लेज इन्फो साल्युशन प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक आयुषी अग्रवाल को पुणे से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में उसके पति अनुभव मित्तल समेत कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आयुषी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गौतमबुद्ध नगर लाने की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि एसटीएफ ने गौतमबुद्ध नगर में एब्लेज इन्फो साल्युशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ऑनलाइन सोशल मीडिया पोर्टल बनाकर पोंजी स्कीम के माध्यम से लाखों लोगों को मेंबर बनाकर लगभग 37 अरब रुपये की धोखाधड़ी का मामला उजागर किया था। इसमें एक फरवरी, 2017 को कंपनी के निदेशक अनुभव मित्तल, कंपनी की सीईओ श्रीधर प्रसाद और कंपनी के टेक्निकल हेड महेश दयाल को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद बैंक कर्मी अतुल कुमार मिश्र समेत कई और अभियुक्त गिरफ्तार किए गए थे। इस मामले मेंं थाना इन्दिरापुरम जिला गाजियाबाद में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। बाद में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआइटी) गठित कर दी गई थी। एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने जल्द ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे जिसमें अनुभव मित्तल की पत्नी आयुषी अग्रवाल मुख्य थी। अनुभव और आयुषी मूल रूप से कृष्णगंज थाना पिलखुआ, हापुड़ के निवासी हैैं।

यहां दी गई जानकारी के अनुसार इस बीच एसटीएफ को पता चला कि आयुषी पुणे में कहीं रह रही है। इस पर सोमवार को उसे सॉई गंगा सोसायटी, थाना खोन्डवा, पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया। आयुषी ने पूछताछ में बताया कि एब्लेज इन्फो साल्युशन प्राइवेट लिमिटेड में उसके पति अनुभव मित्तल एवं उसके ससुर सुनील कुमार मित्तल निदेशक पद पर थे। बाद में सुनील कुमार मित्तल के स्थान पर उसे भी निदेशक बना दिया गया। बताया कि एब्लेज कम्पनी के द्वारा सोशलटैऊड डॉट विज के नाम से एक ऑनलाइन सोशल मीडिया पोर्टल बनाया गया था, जिसके माध्यम से लगभग साढ़े छ: लाख लोगों का पैसा इन्वेस्ट करने के नाम पर जमा कराकर लगभग 37 सौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में विभिन्न जिलों में अब तक 150 से अधिक अभियोग पंजीकृत हो चुके हैं। उत्तराखंड, राजस्थान, तेलांगना, कर्नाटक तथा आन्ध्र प्रदेश आदि प्रान्तों में भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *